ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
झंडा तो अपना लगता है
ना जाने डंडा किसका है ?
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
ये झंडा लेकर कौन चला ?
ये खाकी नेकर कौन बला ?
ये काली टोपी कैसी है ?
देशी तो नहीं विदेशी है .
इनको जानों पहचानों तुम
इनका रंग ढंग हिटलर का है .
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
ये झंडा लिए कहाँ जाते ?
हर-हर, बम-बम क्यों चिल्लाते ?
लगते फ़ौजी टुकड़ी से हैं
कुछ इठलाते, कुछ इतराते .
इनके लाठी लहराते ही
हिंसा होगी डर लगता है .
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
पर हम इतना क्यों घबराते ?
फ़ौजी तो आते और जाते .
समझा ये नकली फौजी है
धंधा इनका खूरेंजी है .
वो इनका टोली नायक है
जो आग लगाकर खिसका है .
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
ये गुंडें और मवाली हैं
करतूते इनकी काली हैं .
इनसे चौकस रहना होगा
डरना कैसा लड़ना होगा .
गर ये पत्थर दिल रखते हैं
अपना दिल शेर बबर का है .
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
मंदिर मस्जिद के झगड़ों में
दलितों पिछड़ों में, अगड़ों में .
भर पाये कोई जहर नहीं
ना टूटे कोई कहर कहीं .
ये दश हमारा सबका है
बाबा का नहीं किसी का है .
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
झंडा तो अपना लगता है
ना जाने डंडा किसका है ?
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
ये झंडा लेकर कौन चला ?
ये खाकी नेकर कौन बला ?
ये काली टोपी कैसी है ?
देशी तो नहीं विदेशी है .
इनको जानों पहचानों तुम
इनका रंग ढंग हिटलर का है .
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
ये झंडा लिए कहाँ जाते ?
हर-हर, बम-बम क्यों चिल्लाते ?
लगते फ़ौजी टुकड़ी से हैं
कुछ इठलाते, कुछ इतराते .
इनके लाठी लहराते ही
हिंसा होगी डर लगता है .
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
पर हम इतना क्यों घबराते ?
फ़ौजी तो आते और जाते .
समझा ये नकली फौजी है
धंधा इनका खूरेंजी है .
वो इनका टोली नायक है
जो आग लगाकर खिसका है .
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
ये गुंडें और मवाली हैं
करतूते इनकी काली हैं .
इनसे चौकस रहना होगा
डरना कैसा लड़ना होगा .
गर ये पत्थर दिल रखते हैं
अपना दिल शेर बबर का है .
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
मंदिर मस्जिद के झगड़ों में
दलितों पिछड़ों में, अगड़ों में .
भर पाये कोई जहर नहीं
ना टूटे कोई कहर कहीं .
ये दश हमारा सबका है
बाबा का नहीं किसी का है .
ये भगवा झंडा किसका है ?
झंडे में डंडा किसका है ?
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें