कनाडा के प्रधान मंत्री को कितनी फुर्सत है| कई दिन से भारत में घूम रहे हैं |यहाँ भी सरकार के मंत्री संतरी से नहीं भारत के आम लोगों से मिलजुल रहे हैं | कभी ताज के दीदार कर रहे हैं कभी स्वर्ण मंदिर के | कभी क्रिकेट मैच खेल रहे हैं तो कभी रोटीयाँ बेल रहे हैं | जितने खुशमिजाज और मिलनसार हैं कनाडा के युवा प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडो हैं वैसे ही सब देशों के नेता होते तो ये दुनिया कितनी खूबसूरत हो जाती |आहा कनाडा के प्रधानमन्त्री जस्टिन किस तरह अपने बच्चे को गोद में उठाये घूम रहे हैं |जो लोग कहते हैं कि पश्चिम में परिवार में प्यार नहीं होता है वो देख लें और अपने नेताओं के बारे में भी सोच लें जो पारिवारिक जिम्मेदारियों से भागे फिरते हैं |
भारत के लोग अपने नेताओं से और बुद्धिजीवी दुनिया के बाकी बड़े नेताओं से इस नौजवान नेता की तुलना कर के देख लें तो वे आश्वत हो जाएंगे कि मनुष्य जाती का भविष्य उज्ज्वल है वह ऐसा हरगिज नहीं है जैसा स्याह अक्सर दिखाया जाता है |
जस्टिन ट्रुडो को भारत के आम नागरिकों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं वे कनाडा को लम्बे समय तक नेतृत्व दें और बाकी देश दुनिया को बेहतर बनाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाएं | जस्टिन ट्रुडो जय हिन्द |
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें