सोमवार, 22 जुलाई 2019

जो घुटनों के बल चलते हैं, सीधे खड़े नहीं हो पाते 
वो कुदान की बातें करते, बातें करते हैं उड़ान की |

झूठ के हैं जो कारोबारी,  सच का करते नहीं सामना
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में बातें करते हैं ईमान की ।

भाग गए जो अपने घर से, बीवी जिनको ढूँढ रही है,
ऊँच नीच समझते हमको, बातें करते कुल जहान की |

कभी साइकिल पर बैठे वो और कभी हाथी के ऊपर
फूल कमल का खिलता देखा बातें करते रथ विमान की |

यूँ तो सब आदर्श बड़े थे, थे सिद्धांत इंकलाबी भी
लेकिन हवा ज़रा क्या बदली बातें करते हैं रूझान की |

दोस्त अडानी और अम्बानी नीरव मोदी मेहुल भाई
लेकिन दिल बहलाने को वो बाते करते हैं किसान की |

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें