अपनों की मेहरबानी है बदनाम नहीं कम |
चर्चे हैं सरेआम कि गुमनाम नहीं हम |
हर शख्स ताल ठोक के देता है चुनौती
हम भी लड़े जाते अभी टूटा नहीं है दम |
कुछ आरजू नहीं है बस आरजू है ये
टूटे भले जोरो सितम से हो न जरा ख़म |
तुमको तो सिर्फ पाँच साल के लिए चुना
तुम क्या समझते तुम गए सदा के लिए जम |
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें