जिनका इतिहास तिरंगे से नफरत करने से भरा हुआ,
वो आज तिरंगे का सबको सम्मान सिखाने आये हैं।
जो भारत की जंगे आजादी में गोरों के मुखबिर थे,
ये हिन्दुस्तान हमारा है, ये हमें बताने आये हैं ।
जिस शहर में मेरे भी इतने लोग हैं खिलाफ
उस शहर में कम करके मुझे आँकना ना तुम।
नफरत का है माहौल, है पथराव का मौसम
घर में रहो महफ़ूज बाहर झाँकना न तुम ।
वो आज तिरंगे का सबको सम्मान सिखाने आये हैं।
जो भारत की जंगे आजादी में गोरों के मुखबिर थे,
ये हिन्दुस्तान हमारा है, ये हमें बताने आये हैं ।
जिस शहर में मेरे भी इतने लोग हैं खिलाफ
उस शहर में कम करके मुझे आँकना ना तुम।
नफरत का है माहौल, है पथराव का मौसम
घर में रहो महफ़ूज बाहर झाँकना न तुम ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें