[मैं'भगवा और इस्लामी आतंकवाद ' लेख लिख रहा था तभी टी वी चैनल आई बी एन -7 पर एक नेता बोलता दिखाई दे गया |उसके वकतव्य को लेख के साथ ही मैंने फेसबुक पर दे दिया |जो प्रतिक्रियायें प्राप्त हुयी उन्हें ब्लॉग पर प्रकाशित करना मैं अपना लेखकीय फर्ज समझता हूँ | ये पाठकीय प्रतिक्रियायें भी महत्वपूर्ण हैं |]
मतदान की तारीख नजदीक आते देख साम्प्रदायिक गोलबंदी मजबूत करने के लिये तथाकथित राष्ट्रवादी दल के उम्मीदवार एक पूर्व मंत्री ने एक टी वी चैनल चैनल आई बी एन -7 की जन पंचायत में खुलेआम कहा कि उन्हें हिदू ही वोट देते हैं और वे हिन्दू इलाकों में विकास कराते हैं और आगे भी हिन्दू क्षेत्रों में ही विकास करायेंगे | अब कहो क्या कहते हो? पता नहीं विकास के लिये पैसा क्या उन्हें उनकी पार्टी देती है या ये अपने घर से खर्च करते हैं ? ये पैसा तो देश की जनता अपने खून पसीने की कमाई से टैक्स चुकाकर देती है|क्या अल्पसंख्यक टैक्स नहीं देते जो उन्हें विकास से वंचित किया जाता है|मजहबी आरक्षण हमारे राजनेताओं की इसी सोच का परिणाम है
मतदान की तारीख नजदीक आते देख साम्प्रदायिक गोलबंदी मजबूत करने के लिये तथाकथित राष्ट्रवादी दल के उम्मीदवार एक पूर्व मंत्री ने एक टी वी चैनल चैनल आई बी एन -7 की जन पंचायत में खुलेआम कहा कि उन्हें हिदू ही वोट देते हैं और वे हिन्दू इलाकों में विकास कराते हैं और आगे भी हिन्दू क्षेत्रों में ही विकास करायेंगे | अब कहो क्या कहते हो? पता नहीं विकास के लिये पैसा क्या उन्हें उनकी पार्टी देती है या ये अपने घर से खर्च करते हैं ? ये पैसा तो देश की जनता अपने खून पसीने की कमाई से टैक्स चुकाकर देती है|क्या अल्पसंख्यक टैक्स नहीं देते जो उन्हें विकास से वंचित किया जाता है|मजहबी आरक्षण हमारे राजनेताओं की इसी सोच का परिणाम है
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें