शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013

मछली


    

एक मछली सारे तालाब को गन्दा कर देती है
इसलिए उन्होंने पकड़  ली हैं
तालाब की सारी मछलियाँ
अब नहीं बची है एक भी मछली
बच ही नहीं सकती थी
विकास जो करना था
अब बस गंधाता रहता है तालाब का पानी
लोग चिल्लाते रहते हैं
अब तो इस तालाब का पानी बदल दो
ये कँवल के फूल मुरझाने लगे हैं
लेकिन शुद्ध पानी कहाँ से लायें
अब तो सिर्फ गंदे नाले में पानी बचा है
पानी जो सीवर का है
डिस्टलरी  का है कमेले का  है
जिसमें मछलियाँ नहीं तैरती
कमल नहीं खिलते हैं
प्यास नहीं बुझती है
रोग जन्म लेता है
वो कौन था ?
जिसने विकास की ये झूठी इबारत लिखी है
बच्चे पूछते हैं
मछली जल की रानी है
कहाँ रहती है ?
कौन से पानी में ?
तालाब में नहीं मिली
नदी अब सूखी है .
किसने  मार डाला  है
जल की उस रानी को ?
क्या  वो रानी झांसी  थी ?
हमने  जो फांसी  थी
लिप्सा   के कांटे  में .
अब तो नहीं बची कोई भी मछली है
अब किसे फासेंगें
लिप्सा के कांटें में ?

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें