रविवार, 11 दिसंबर 2016

कामरेड फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि


जनवादी लेखक संघ मेरठ और यूनाइटिड प्रोग्रेसिव थिएटर ऐसोसिएशन ने संयुक्त रूप से क्यूबा के महान क्रांतिकारी कामरेड फिदेल कास्त्रो की श्रध्दांजलि सभा, आज दिनांक 11 -12 -2016 को दोपहर 12 -०० बजे नानकचंद सभागार कचहरी, मेरठ में आयोजित की गयी  जिसमें
फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देते हुए क्यूबन ऐम्बैसी की,डिप्टी चीफ मैरीलैडिस दुईनास मोरालिस ने कहा कि फिदेल कास्त्रो के जाने के बाद भी क्यूबा और वहां की जनता समाजवादी रास्ते पर चलते रहेंगे, हम उसे छोडने वाले नही हैं क्योंकि समाजवाद और क्रांति हमारे खून में रच बस गई है.
    उन्होंने कहा कि फिदेल ने अपनी जनता को एकजुट किया, सारी क्रांतिकारी शक्तियों को एकजुट और एकताबध्द किया और साम्राज्यवादी अमेरिका की क्रांतिविरोधी हर चाल को नाकाम किया, और क्यूबा में क्रांति और समाजवाद की जड़ों को काफी मजबूत किया,
उन्होंने कहा कि फिदेल कास्त्रो ने सबसे पहले नस्लवाद और रंगभेद को गैरकानूनी किया और सारे क्यूबाईयों को एकजुट किया
उन्होंने विश्वास दिलाया की फिदेल कास्त्रो के जाने के बाद लोग क्रांति और समाजवाद के साथ हैं हम क्यूबा की अगली पीढ़ी क्रांति, समाजवाद की और साम्राज्यवाद विरोध की मशाल को आगे ले जायेंगे और फिदेल कास्त्रो के दिखाये रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे,
सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ वेदप्रकाश वटुक ने कहा कि फिदेल कास्त्रो ने साम्राज्यवाद की जड़ें हिला कर रख दी थी और फिदेल कास्त्रो साम्राज्यवाद विरोध का सबसे बड़ा प्रतीक थे,


जनवादी लेखक संघ मेरठ के जिला सचिव मुनेश त्यागी ने कहा कि फिदेल पूरी दुनिया के वंचितों, गरीबों के दोस्त थे, पूरी दुनिया से अन्याय, शोषण, व भेदभाव और गैर-बराबरी का खात्मा चाहते थे,
डाक्टर असलम जमशेपुरी ने कहा कि फिदेल कास्त्रो की कथनी और करनी में कोई फर्क नही था, उन्होंने वैचारिक इंकलाब किया और इंकलाबी की फसल बोई जो आज क्यूबा समेत पूरी दुनिया में लहलहा रही है,
सम्मेलन में "प्रवाह" के बच्चों ने क्रांतिकारी गीत पेश किया, सभा में अब्दुल जब्बार, ब्रजपाल सिंह ब्रज, आर बी शर्मा, ब्रजवीर सिंह, डॉ जी आर मलिक, परवेज आलम, तनवीर, धर्मवीर कटोच, कामरेड शरीफ, कामरेड रजनीश, अमरनाथ 'मधुर', वीरेंद्र 'अबोध', प्रभात कुमार, करणवीर सिंह, नगीन चंद्र जैन, राजकुमार गूजर, सेलिया, राहुल, रामगोपाल भारतीय, अखिल, अरविंद शर्मा, आदि  सैंकड़ों लोग उपस्थित थे, श्रद्धान्जलि सभा की अध्यक्षता डॉ वेदप्रकाश वटुक और डा असलम जमशेपुरी ने की  और संचालन  जलेस के जिला सचिव  मुनेश त्यागी ने किया.
,,,, मुनेश त्यागी,
सचिव,
जनवादी लेखक संघ मेरठ,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें