सोमवार, 6 मार्च 2017

मेरी तुमसे लड़ाई है


तुम चाहते हो
मैं कहूँ मेरी तुमसे लड़ाई नहीं है
ये बहस है सिर्फ बातों की
सिद्धांतों की
जो ऐसे ही चलती रहती है
इससे कुछ होना जाना नहीं है
लेकिन मैं ऐसा  कैसे  कहूँ ?
मेरी तुमसे लड़ाई है
पर
अभी मेरा कहने का मौका नहीं है .
अभी मेरा लड़ने का मौका नहीं है.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें