शनिवार, 27 जून 2020

पड़े जब गाल पर चांटें दिखा तब माल घोटाला
तुम आँखें बंद करके पहले सोते थे कहाँ लाला ?
यूँ पकड़ो पकड़ों चोरों को ना चिल्लाने से कुछ होगा
पकड़ने रूस अमरीका से ना आएगी अब खाला |

यहां सरकार में तुम हो, तुम्हारी सी बी आई है
पकड़ने को पुलिस भी है, सजा को सी जे आई है |
तुम्हारे हाथ भी कानून से लम्बे बहुत देखे
तुम्हारे हाथ में गर्दन हरेक लोया की पायी है |

तुम्हें जो चोर दिखते हों, पकड़ भी उनकी लो गर्दन
करो परवाह मत चाहे तुम्हारी उन से हो अनबन |
बहुत मन की सुनी बातें मगर अब काम भी कुछ हो
यूँ खाली बरतनों सी कब तलक सुनते रहें खन खन |

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें