सोमवार, 23 जुलाई 2012

जातीय पंचायत का तालिबानी रवैया

साभार -मीडिया दरबार 

अब राजस्थान शर्मिंदा..अवैध संबंधों के शक में महिला को निर्वस्त्र किया….

राजस्थान के उदयपुर जिले के सराड़ा क्षेत्र के कोलर गांव में रविवार को जातीय पंचायत का तालिबानी रवैया देखने को मिला है जहाँ संबंधों के शक में एक महिला और पुरुष को चार घंटे तक पेड़ से बांधकर रखा गया। दोनों के बाल काट दिए गए और महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर दिया गया।
सूचना मिलने के बाद सराड़ा थानाधिकारी शिवप्रकाश टेलर जाब्ते के साथ पहुंचे तो उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठियां भांजीं और बंदूक तानकर ग्रामीणों को तितर-बितर किया, लेकिन जैसे ही पीड़ितों को बंधन मुक्त कराकर जीप में बैठाया गया, ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया।
महिला और पुरुष को पुलिस जीप से उतारकर फिर पीटा गया। पुलिस अधिकारियों ने जैसे-तैसे ग्रामीणों से समझाइश कर दोनों को सराड़ा थाने पहुंचाया। देर रात तक ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता जारी थी। जातीय पंचायत पुलिस के दखल का विरोध कर रही है। उनकी मांग है कि मामला जातीय पंचायत को ही निबटाने दिया जाए।

घटना उदयपुर से करीब 60 किमी दूर रविवार अलसुबह पाल सराड़ा के कराकोली फला निवासी प्रकाश तथा उसके पड़ोस में रहने वाली विवाहिता के साथ हुई। ये दोनों करीब पंद्रह दिन पहले घर से भाग गए थे। ग्रामीण ने इन्हें अपने स्तर पर तलाश कर खेरवाड़ा के पास पकड़ लिया था। इस तालिबानी घटना के बावजूद डीएसपी कैलाशदान जुगतावत व एसडीएम के अलावा अन्य कोई बड़े अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।
उदयपुर एसपी हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहला महिला को निर्वस्त्र करने का और दूसरा राजकाज में बाधा डालने का।  महिला के पति सहित 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मौके पर पुलिस तैनात की गई है। उधर, उदयपुर के संभाग आयुक्त ने कहा कि वे दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा कि महिला को निर्वस्त्र करना वाकई में बर्बरता है। उन्होंने घटना की रिपोर्ट मांगी है।
(भास्कर)

1 टिप्पणी: