दीवारों से क्या बातें हो सकती हैं ?
सूनी सूनी आँखे उनको तकती हैं.
दीवारों में दीवाने चुन जाते हैं
दीवारों पर तस्वीरों भी टंगती हैं .
काँधें पर अपनी सूली ढोकर लाओ
दीवारों पर कीले भी तो गडती हैं .
दीवारों से सर अपना क्यूँ फोड़ रहे
दीवारों में दर,खिड़की खुल सकती है .
दोस्त परेशां मत होना दीवारों से
वो ख़त दीवारों के ऊपर रखती है .
माना दीवारों पर कैंची लगी हुई
चिड़िया दीवारों से ऊंचा उड़ती है .

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें