रविवार, 18 अगस्त 2013

कनाडा के विनीपेग शहर में-‘ऑनररी महात्मा गांधी वे


ये विदेशी पागल हो गए हैं क्या ?किधर हैं गाँधी को गाली देने वाले और गाँधी को गोली मारने वाले ? गाँधी इतनी दूर कैसे चला गया? यहाँ होता तो उसका छड़ी, घडी, चश्मा सब छीन लिया जाता है.अब वो नहीं है तो उसके बुतों के साथ कर रहें हैं . 

प्रभात खबर .कॉम 
टोरंटो: भारत के 67 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कनाडा के विनीपेग शहर में एक सड़क का नामकरण महात्मा गांधी के नाम पर किया गया है.मानवाधिकारों के कनाडाई संग्रहालय तक जाने वाले मार्ग को अब ‘ऑनररी महात्मा गांधी वे’ के नाम से जाना जाएगा. एक समारोह में कल शहर के मेयर सैम कात्र्ज ने कहा कि यह उपयुक्त होगा कि संग्रहालय तक जाने वाला मार्ग मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले व्यक्ति के नाम पर किया जाए.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी एक आध्यात्मिक और राजनीतिक नेता थे जिनका प्रभाव आज भी महसूस किया जाता है. उनकी अहिंसा और सामाजिक बदलाव की शिक्षाओं ने दुनिया भर में अत्याचार का सामना कर रहे करोड़ों लोगों को आशा की किरण दिखाई है. गांधी ने नि:स्वार्थ तरीके से अपना जीवन मानवाधिकार को समर्पित कर दिया.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें