रविवार, 15 जून 2014

पितृदिवस पर 'उन्हें मैं प्यार करता हूँ'


     
कभी लिखी नहीं मैंने कोई कविता पिताजी पर
कभी माँ के लिए मैंने न कोई गीत गाया है
कभी खुलकर किया मैंने नहीं है प्यार बेटी को
न बेटे की सफलता पर अहम् से सिर उठाया है।

मेरी बहिनें समझने में मुझे नाकाम रहती  हैं
मेरे भाई खफा हैं मैं कभी कुछ काम न आया  ।
पड़ौसी सब मुझे खुदगर्ज और दंभी समझते हैं
मेरी पत्नि मेरी चुप्पी की बन जाती है हमसाया ।

मगर मैं हूँ कि सबको दिल ही दिल में प्यार करता हूँ
इसे कैसे बताऊँ मैं? इसे कैसे दिखाऊँ मैं ?
मुझे दिखना नहीं आता, मुझे कहना नहीं आता.
क्या कोई है जो मेरी बात उनके पास पहुँचा दे ?
उन्हें मैं प्यार करता हूँ, उन्हें मैं याद करता हूँ . 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें