मंगलवार, 5 मई 2015

'आप तो ऐसे न थे ?'



   दिल्ली के क़ानून मंत्री का फर्जी डिग्री मामलें में बचाव किया और अब कुमार विश्वाश का एक महिला आप कार्यकर्ता के साथ असामाजिक व्यवहार में नाम आने पर बचाव कर अरविंद केजरीवाल कौन सी नयी राजनीति कर रहे हैं ? ऐसी राजनीति तो हम हमेशा से देखते आये हैं जहाँ पीड़ित को दोषी बताकर दण्डित किया जाता रहता है और उत्पीड़क शान से सम्मानित बने रहते हैं .इस तरह तो आम आदमी पार्टी बिलकुल भी भिन्न पार्टी नहीं है .हाँ योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण और आनंद कुमार जैसे को गरियाकर निष्कासित कर इन्होंने जरूर एक मिसाल कायम की है .क्या यही नयी राजनीति है ?आप तो ऐसे न थे कुछ दिन तो सही चले होते.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें