शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

हम तो जिम्मेदार नहीं हैं



हम कोई सरकार नहीं हैं, उसके हिस्सेदार नही हैं।
फिर क्यूँ प्रश्न हमारे से है? हम तो जिम्मेदार नहीं हैं।

वादा नहीं किया था हमने
नौकरियाँ दो करोड़ देंगे ।
अगर हाथ नापाक उठेगा
तो हम हाथ मरोड़ भी देंगे।

जो बिरयानी खाकर आयें, हम वो रिश्तेदार नहीं हैं।
फिर क्यूँ प्रश्न हमारे से है? हम तो जिम्मेदार नहीं हैं।

हम तो बुलेट ट्रेन में बैठे
घूम रहे स्मार्ट सिटी हैं ।
तुम कहते हो हम लोगों की
इक जुगाड़ में पड़ी फटी है।

मिग,मिराज,औ जैगुआर पर,अपना अख्तियार नहीं है।
फिर क्यूँ प्रश्न हमारे से है?  हम तो जिम्मेदार नहीं हैंं ।

काला धन वापस आया है,
गंगा की हो गयी सफाई ।
बाकि जो कुछ बचा हुआ है
साफ करेंगे मेहुल भाई ।

रमता जोगी राम फकीरा, सेवक चौकीदार नहीं हैं।
फिर क्यूँ प्रश्न हमारे से है?  हम तो जिम्मेदार नहीं हैं।





0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें