जो जिन्दा हैं वो जिन्दा होने का भी अब सबूत दें
डरें ना जालिमों से वो, मिलें जो उसको कूट दें |
''सबके लिए समान मुफ्त शिक्षा, शिक्षा का निजीकरण बंद कर खर्च बढ़ाओ, शिक्षण संस्थानों में पुलिस हस्तक्षेप बंद करो, छात्रों के राजनीतिक जनवादी अधिकार बहाल करो, आदि... जो नारा सबसे ज़ोर से गूँजा - "पाकिस्तान के तलबा (छात्र) जिंदा हैं!"
पाकिस्तान के तलबा (छात्र) जिंदा हैं!
Mukesh Aseem
भगतसिंह और चे के फोटो वाले बैनर बुलंद किये हुये लाहौर में छात्रों का विशाल प्रदर्शन!
ऐसे ही प्रदर्शन कल पाकिस्तान में 50 से अधिक शहरों में हुये, आह्वान किया था छात्रों की संयुक्त एक्शन कमिटी ने; और माँगें - पूरा माँगपत्र ही हूबहु भारत के लिए भी फिट!
सबके लिए समान मुफ्त शिक्षा, शिक्षा का निजीकरण बंद कर खर्च बढ़ाओ, शिक्षण संस्थानों में पुलिस हस्तक्षेप बंद करो, छात्रों के राजनीतिक जनवादी अधिकार बहाल करो, आदि... जो नारा सबसे ज़ोर से गूँजा - "पाकिस्तान के तलबा (छात्र) जिंदा हैं!"
भारत के छात्र कब दिखायेंगे कि वे भी इतना ही जिंदा हैं!
Mukesh Aseem
भगतसिंह और चे के फोटो वाले बैनर बुलंद किये हुये लाहौर में छात्रों का विशाल प्रदर्शन!
ऐसे ही प्रदर्शन कल पाकिस्तान में 50 से अधिक शहरों में हुये, आह्वान किया था छात्रों की संयुक्त एक्शन कमिटी ने; और माँगें - पूरा माँगपत्र ही हूबहु भारत के लिए भी फिट!
सबके लिए समान मुफ्त शिक्षा, शिक्षा का निजीकरण बंद कर खर्च बढ़ाओ, शिक्षण संस्थानों में पुलिस हस्तक्षेप बंद करो, छात्रों के राजनीतिक जनवादी अधिकार बहाल करो, आदि... जो नारा सबसे ज़ोर से गूँजा - "पाकिस्तान के तलबा (छात्र) जिंदा हैं!"
भारत के छात्र कब दिखायेंगे कि वे भी इतना ही जिंदा हैं!

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें