गुरुवार, 16 जनवरी 2020

आवाज दो हम एक हैं.हम एक हैं .


न हिन्दू न इस्लामी हैं
हम तो बस हक़ के हामी हैं.
रावलपिंडी, दिल्ली, ढाका
हम एक रहेंगे सुन काका .
वैसे हम पंडित शेख हैं.
हम एक हैं, हम एक हैं .


इस पार हैं , उस पार हैं
हम लम्बी बड़ी कतार हैं.
दस बीस तुम या सौ पचास
हम लाखों लाख हजार हैं .
अब एक हमारी टेक है .
हम एक हैं, हम एक हैं .


टूटी फूटी तस्वीर नहीं
रिसते जख्मों की पीर नहीं
मंजूर नहीं हमको कोई
नफ़रत की बड़ी लकीर कहीं
अपना बस ये सन्देश है .
हम एक हैं, हम एक हैं .





0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें