मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

गीत किसलिए पढ़े लिखें - ----- बृजमोहन

 



किसलिए पढ़े लिखें किसलिए हों साक्षर |

क्या करेंगे पढ़कर जब ख़त्म हो रही उमर |


इसलिए पढ़ो कि ख़त्म हो नहीं रहा जहां 

इसलिए पढ़ो कि पढ़ के तुम रहो न बेजुबान

इसलिए पढ़ो कि अंधकार को जला सको 

इसलिए पढ़ो कि जुल्म का किला ढहा सको |


इसलिए पढ़ो कि खुशबुओं को तुम बचा सको 

इसलिए पढ़ो  हरेक फूल तुम खिला सको 

इसलिए पढ़ो  कि तुम भी अपने गीत गए सको 

इसलिए पढ़ो कि तुम भी अपना सर उठा सको |


इसलिए पढ़ो कि पढ़ के जान लो हुआ है क्या 

क्या तुम्हारा था यहां मगर तुम्हें मिला है क्या 

इसलिए पढ़ो कि कोई हाथ  काट पाए ना 

इसलिए पढ़ो कि तुमको कोई भी रुलाये ना |


इसलिए पढ़ो कि भूख के खिलाफ लड़ सको 

इसलिए पढ़ो कि जुल्म की किताब पढ़ सको 

इसलिए पढ़ो कि अपने पांव आप चल सको 

इसलिए पढ़ो कि तुम भी जिंदगी बदल सको |


किस लिए पढ़े लिखें किसलिए हों साक्षर |

क्या मिलेगा पढ़ के जब ख़त्म हो रही उमर| 

                               ----- बृजमोहन 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें