जनवादी लेखक संघ की मेरठ इकाई द्वारा कचहरी परिसर मेरठ में दिनांक 09-10-2011 को 'साहित्य के सरोकार' विषय पर विचार गोष्टी का आयोजन किया | एस अवसर पर मुख्य वक्ता हिंदी के प्रसिध्द कवि एवम लेखक सुरेश 'उजाला' का संगठन द्वारा अभिनन्दन किया गया | कार्यक्रम का संचालन जलेस मेरठ की जिला इकाई के सचिव का ० मुनेश त्यागी ने किया और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जन कवि वीरेन्द्र 'अबोध ' द्वारा की गई |दैनिक हिन्दुस्तान में प्रकाशित कार्यक्रम की रिपोर्ट निचे दी गई है जिसे झूम करके पढ़ सकते हैं |
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें