संविधान में हिन्दुस्तान
-इस देश का नाम हिन्दुस्तान न संविधान में लिखा है न किसी प्राचीन धर्म ग्रन्थ में लिखा है .अगर ये नाम इतना ही सार्थक होता जितना कुछ लोग कहते हैं तो संविधान सभा संविधान में देश का यही नाम रखती.अब जो नाम असवैधानिक है उसे क्यूँ माना जाए ?
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें