ये नज्में या गीत, गजल या जो कुछ भी अफ़साने हैं,
सब के सब दिल की बातें कहने के कई बहाने हैं.
देखना ये है उसके दिल को कैसे कोई लुभाएगा
कुछ मुस्काकर पढ़ने हैं कुछ गाकर उन्हें सुनाने हैं.
इक मुस्काते फूल ने मुझको शरमाकर समझाया है
मुझको देखो, मुझको चाहो ये दिन फिर ना आने हैं .
मैं सारे दीवान उठाकर तोहफें में ले आया हूँ
कुछ ताजा ताजा लिखें हैं,कुछ मशहूर पुराने हैं .
यूँ तो उसके चाहने वाले लाखों हैं इस दुनिया में
लेकिन भला 'मधुर' जैसे कब वो उसके दीवाने है .
सब के सब दिल की बातें कहने के कई बहाने हैं.
देखना ये है उसके दिल को कैसे कोई लुभाएगा
कुछ मुस्काकर पढ़ने हैं कुछ गाकर उन्हें सुनाने हैं.
इक मुस्काते फूल ने मुझको शरमाकर समझाया है
मुझको देखो, मुझको चाहो ये दिन फिर ना आने हैं .
कुछ ताजा ताजा लिखें हैं,कुछ मशहूर पुराने हैं .
यूँ तो उसके चाहने वाले लाखों हैं इस दुनिया में
लेकिन भला 'मधुर' जैसे कब वो उसके दीवाने है .
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें