शनिवार, 30 जुलाई 2016

कुछ लोग हमें जाने क्यों देशी कहते हैं ?

कुछ लोग हमें जाने क्यों देशी कहते हैं ?


ना नाम पहाड़ी,कश्मीरी,या पंजाबी 
ना मलयाली, ना बंगाली, ना गुजराती
ना नागा है, ना संथाली, ना मराठी 
ना मणिपुरी, ना उड़िया है, ना मद्रासी 

पर इसमें है अपना तो कुछ भी दोष नहीं 
हम जहाँ रहे हैं वहीँ के हो के रहते हैं |
............. कुछ लोग हमें जाने क्यों देशी कहते हैं ?

कहने वाले ये भी कहते 'ये परदेशी'  
हम असली मूल निवासी हैं हम ही देशी 
ये खंड खंड भारत अपनी पहचान सही 
ये अखंड राष्ट्र हिन्दू सिंधु का दान मही

इस नंदन वन को क्यूँ अपना घर कहते हैं ?
............. कुछ लोग हमें जाने क्यों देशी कहते हैं ?

हम नहीं देश को खंड खंड देखा करते 
ना क्षेत्रवाद में अंड बंड भोंका करते 
बोली टोली छोटी अपनी पहचान नहीं 
हम जहाँ है समझो पूरा हिंदुस्तान वहीँ 

सब रस हैं पास हमारे प्रेम बत्तीसी के 
हम सबके दिल को ही स्वदेशी कहते हैं 

 ............. कुछ लोग हमें जाने क्यों देशी कहते हैं ?







0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें