गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

मैं हंसी सूरत का आशिक बात बस इतनी सी है 
वो मेरे माजी में जाने खोजते फिरते हैं क्या ?
जो मेरे दिल को लगा अच्छा, वो मैंने कह दिया 
क्यूँ कहा ? कैसे कहा ? वो सोचते रहते हैं क्या ?




हमसे कोई खुश न होता फिर भी हम मौजूद रहे 
जो दिल में आता कह देते ऐसे हम बेसूद रहे |
उन की महफ़िल में हाँ जी हाँ का ही मुजरा होता था
हम ऐसे थे ना कहते थे फिर भी हम महबूब रहे |



किताबें हाथ में अच्छी थी क्यूँ पत्थर उठा लाये 

ये मसला यूँ न सुलझेगा तुम्हें कैसे ये समझायें|
तुम्हारे एक पत्थर से किसी का सिर जो फूटेगा 
तो फिर बंदूक वालों का कहर तुम पर भी टूटेगा |





0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें