रविवार, 11 जून 2017

तुम्हें कहना पड़ेगा गर कहें हम रात को दिन है


जहां मुश्किल दिनों में चाय बेचीं थी कभी हमने,
वो स्टेशन,वो डिब्बे ट्रेन के नीलाम कर देंगे |

हमारा है हुनर हैरत तुम्हें हो या परेशानी,
मटन को बीफ कह देंगे,तुम्हें बदनाम कर देंगे |

तुम्हें कहना पड़ेगा गर कहें हम रात को दिन है 
नहीं बोले तुम्हारा देशद्रोही नाम धर देंगे  |

कहीं गोली कहीं बोली से मरते लोग गिनती के 
मजा आएगा तब जिस रोज कत्ले आम कर देंगे | 

तुम्हारा जुर्म बस इतना है के तुम प्यार करते हो
बना कर रोमियो एन्टी तुम्हे बरबाद कर देगे।

सुनो केवल कहो न कुछ अजी ये दौर ऐसा है
मधुर तुमने जुबां खोली तुम्हे  बदनाम कर देंगे ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें