शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

सूबेदार जगवीर सिंह



आज मेरठ में डी एम् के दप्तर के सामने एक फौजी खड़ा रो रो कर कह रहा था कि उसकी जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्ज़ा कर लिया है और कोई अधिकारी उसकी फ़रियाद नहीं सुन रहा है | टी वी चैनल के रिपोर्टर इंटरव्यू ले रहे थे | फौजी रो रो कर बता रहा था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहराव के बैल्क कैट कमांडों दस्ते में रहा है | मनिंदर जीत सिंह बिट्टा का शैडो रहा है | कारगिल का युद्ध लड़ चुका है |आज भी बॉर्डर पर है |वह देश के दुश्मनों से देश की सरहद बचा सकता है लेकिन भू माफियाओं से अपनी जमीन नहीं बचा पा रहा है | अफसर एक फौजी की नहीं सुनते हैं उलटे नौकरी से बर्खास्त कराने की बात कहते हैं |
फौजी जगवीर ने कहा कि उसे तो शहीद होना है | बार्डर पर नहीं हुआ तो यहॉँ अपनी जमीन के लिए शहीद होगा लेकिन भूमाफियाओं के सामने घुटने नहीं टेकेगा |
फर्जी दंगाई देशभक्तों एक फौजी की आवाज सुन रहे हो ना या फिर कहीं तिरंगा यात्रा पर निकल गए हो ? कुछ शर्म करो एक फौजी यूँ फ़रियाद करता फिरता है और सरकार अफीम खाये है | डर है कहीं उसे सेना का अनुशासन तोड़ने के आरोप में बर्खास्त ना कर दिया जाए |




koment

Nk Shukla Dukhad aur sharmnak. Yehi hai bhakto ke raj me desh bhakti ka inam ??
Manage


Reply1d
DrYunus Khan ऐ शर्म मैम। 
आप इन बे शर्मों को क्यूँ आती नहीं। 
ऐ फौजी भाई आपको सलाम। 

#वतन_तुझे_सलाम_हिन्दी_اردو_अदब_सेवा_संस्थान

Manage


Reply1d
Satyapal Satyam भूमाफियों की हिम्मत कैसे हो जाती है एक फोजी की ज़मीन हथियाने की !
Manage


Reply1d
Amarnath Madhur आपको याद नहीं है एक मंत्री जी ने क्या कहा था कि फौजी फ़ौज में इसलिए तो भर्ती होते हैं कि वो सरहद पर मर जाएँ |
फौजी मर जाएँ और जमीन नेताओं के चाहते भूमाफियां कब्जा लें यही तो हो रहा है |
कवियों के साथ भी यही हो रहा है | मैं भुक्तभोगी हूँ |
Manage


Reply1d
Satyapal Satyam समाज में अपराध इस्लिये बढ रहे हैं ! लोग मरने से डरते हैं जो नही डरता उसे कोई हाथ नही लगाता !
Manage


Reply23h
Jitendra Panchal अभी क्या है कल इकइक बूंद को तरसेगा मयखाना 
जो अहले ज़र्फ के हाथों मे पेमाने नही आये !

Manage


Reply1d
Amarnath Madhur aisa hi hoga|
Manage


Reply23h
Amarnath Madhur ये फौजी सूबेदार जगवीर सिंह सरधना तहसील के ग्राम जलालपुर थाना इंचौली का है |
Manage


Reply1d
Jitendra Panchal मधुर जी सत्ता के भूखे सत्ता कासुख भोगने मे चूर हैं ..यहां किसान और जवान की सुनने की किसे फुरसत है ?
Manage


Reply23h
Ajit Verma इस फौजी से बात कराइए मैं करूँगा इनकी मदद
Manage


Reply23h
Jitendra Panchal ये सरकार फोजियो की बली चढवाकर खुद को बहादुर बताने का काम कर रही है 
सच पूछो तो ये सरकार मुख्यत :फौजी विरोधी सरकार है 
दुखद !! अत्यंत दुखद दौर से गुजर रहा है देश !

Manage


Reply23h
Ajit Verma Amarnath जी मैंने जिस थाने का आपने जिक्र किया उस थाने के इंचार्ज से तुरंत बात की वो तो बोल रहा कमिश्नर के आदेश से sdm ने कार्यवाही कीManage

Reply23h
Jitendra Panchal अजित वर्मा जी को फौजी का न. उपलब्ध कराओ हो सकता है इनकी कुछ मदद हो जाये !
Manage


Reply23h
Ajit Verma Jitendra जी so बोल रहा इस फौजी ने कोई fir दर्ज नही कराई आप कहें तो व्हाट्सएप पर बातचीत की रिकॉर्डिंग भेज दूँ
Manage


Reply23h
Amarnath Madhur भूमाफियाओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज ही कौन करता है ? राजनीतिक और प्रशासनिक सरक्षण में जमीन कब्जाने का काम मेरठ में जोरो पर है | किसी पार्टी की सरकार हो भूमाफियाओं का गैंग सबसे सम्बन्ध रखता है |
Manage


Reply23hEdited
Ajit Verma सर हो सके तो नम्बर दीजिए ताकि उसकी समस्या समझा जा सके और उसके बाद आप तय कीजिए कि माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ या नही
Manage


Reply23h
Amarnath Madhur गूगल पर सर्च करो फौजी का पूरा बयान मिल जाएगा | अधिकारी क्या मदद कर रहे हैं उसका भी पता चल जाएगा|
Manage


Reply23h
Amarnath Madhur मेरे से ये गलती हुयी कि मैंने फौजी से बात नहीं की उसका नंबर नहीं लिया | असल में वहाँ एल आई यू वाले भी रहते हैं | मैं कोई सामाजिक कार्यकर्ता तो हूँ नहीं एक आम आदमी हूँ | और मैं खुद ही भूमाफियाओं से परेशान हूँ |इसलिए मुझे लगा कि कुछ इस फौजी की बात सुनी जाए | मैंने सूना और लिख दिया | बस इतनी सी बात है |
Manage


Reply23h
Ajit Verma Amarnath सर मेरा नम्बर है 9580095790 जब भी आपको मेरी जरूरत हो याद करिएगा
Manage


Reply23h
Jitendra Panchal वर्मा जी हो सकता है fir दर्ज कराने के लिए so ने कहा हो पर फौजी की पुखता सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा 
वह रो रो कर कह रहा है की मुझे अपनी जान की कुर्बानी देनी पड सकती है।

Manage


Reply23h
Avnish Kumar अजीत जी, बहुत सही, आपने अपने संज्ञान में लेकर घटना पर अपना पक्ष रखा।
Manage


Reply22h




Avnish Kumar आजादी के बाद की सभी केन्द्र और राज्य सरकारे, भू-माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पायी, वरन टिकट देकर चुनाव में खड़ा कर देती है, जनता भी उन्हें वोट देकर जिता भी देती है।
Manage


Reply22hEdited
Mohd Danish Turki क्या यार देश की सीमा को बचाने बाले अपनी खो बैठे
Manage


Reply22h
Rajendra Prasad · Friends with Jitendra Panchal
देश की सेवा अपनी जान न्योछावर करने वाले जब नयाय की भीख माँगे तो समझो ये नेता व अधिकारी सब मिल कर देश को लूट रहे है !
सैनिको के नाम पर राजनीति करने वाले दलालों की आत्मा मर गई है क्या जो भूमाफियाओं से डर कर फौजी को न्याय नहीं दिला पा रहे हो क्यों?
सच्चीई ये है कि इन्होने जो चंदा दिया था उसकी तो पैरवी पर्दे के फपीछे कर ही रहे है ऊपर सेवनौकरशाह भी धमका रहे है!

सैनिको को भी न्याय के लिए एक जुट होना पडेगा -जय हिंद

Manage


Reply21h
Pritish Kumar Singh · 8 mutual friends
Shame..shame...bt inhe dm shb shri anil dhingra ji k paas bhejiye..inki help hogi..100 %

Manage


Reply20h
धर्मपाल सिंह · Friends with Deepak Bharti and 2 others
Post galet v farji h
Manage


Reply19h
धर्मपाल सिंह · Friends with Deepak Bharti and 2 others
लोगों ने फर्जी बीना जाने बीना सोचे फर्जी पोस्ट डाल देते हैं ऐसे लोग अन्य लोगों के दिल में जहर घोलने का काम करते हैं इन लोगों को ना देश प्यारा है ना देश के वासी इन्हे केवल राजनीति करनी है
Manage


Reply19h
Jitendra Panchal जहर घोलने वाले अलग है भईया ...ये तो सच्चाई है ! चाहे खुद गांव जाकर जानकारी करले आप !!
Manage


Reply16h
Amarnath Madhur अगर आप इस फौजी को रो रो कर न्याय की भीख माँगते देख लेते तो पोस्ट को फर्जी नहीं कहते | मेरठ कचहरी में बहुत सारे लोगों ने इस फौजी को रोते हुए देखा है और इस फौजी को जी न्यूज भी दिखा चुका है | बाकी न्यूज चैनल भी दिखा चुके होंगे क्यूंकि वहाँ कई चैनल वाले थे|जी न्यूज पर मैंने स्वयं देखा है ||मैंने फौजी का फोटो गूगल से लिया है लेकिन जो लिखा है उसका एक एक शब्द मैंने स्वयं फौजी के मुँह से सुना है | बी एस एफ में सूबेदार जगवीर सिंह कहीं दूर के गांव का नहीं है |इंचौली थाने के जमालपुर गांव का है | फौजी के भूमि विवाद की पुष्टि तहसील और थाने के अधिकारी से की जा सकती है |
हमें फौजी की बात के सच होने पर यकीन है आप प्रशासन की बात पर यकीन कर सकते हैं |लेकिन पोस्ट फर्जी नहीं है| इसे फर्जी कहने वाले लोगों की सवेंदना मर चुकी है |

Manage


Reply11hEdited
Jitendra Panchal मधुर जी ये कोई धर्मपाल भक्त लग रहा है ...खुद राजनीती कर रहा है और कह रहा है कि पोस्ट झूठी है ... शर्म की बात है ...
Manage


Reply11h
Kuldeep Tyagi · Friends with Jitendra Panchal
Sad

Manage


Reply13h
Amarnath Madhur अगर आप इस फौजी को रो रो कर न्याय की भीख माँगते देख लेते तो पोस्ट को फर्जी नहीं कहते | मेरठ कचहरी में बहुत सारे लोगों ने इस फौजी को रोते हुए देखा है और इस फौजी को जी न्यूज भी दिखा चुका है | बाकी न्यूज चैनल भी दिखा चुके होंगे क्यूंकि वहाँ कई चैनल वाले थे |जी न्यूज पर मैंने स्वयं देखा है ||मैंने फौजी का फोटो गूगल से लिया है लेकिन जो लिखा है उसका एक एक शब्द मैंने स्वयं फौजी के मुँह से सुना है | बी एस एफ में सूबेदार जगवीर सिंह कहीं दूर के गांव का नहीं है |इंचौली थाने के जमालपुर गांव का है | फौजी के भूमि विवाद की पुष्टि तहसील और थाने के अधिकारी से की जा सकती है |
हमें फौजी की बात के सच होने पर यकीन है आप प्रशासन की बात पर यकीन कर सकते हैं |लेकिन पोस्ट फर्जी नहीं है| इसे फर्जी कहने वाले लोगों की सवेंदना मर चुकी है |

Manage


Reply11h
Ajay Sharma · Friends with Bipin Tiger
Dukhad

Manage


Reply10h
धर्मपाल सिंह · Friends with शैलेन्द्र शैल and 2 others
अगर आप में इंसानियतो है तो इनकी मदद् कीजिये सही जानने के बाद फैसबुक परपोस्ट डालने से किसी का भला नहीं होता
Manage


LikeShow more reactions
Reply10h
धर्मपाल सिंह · Friends with शैलेन्द्र शैल and 2 others
में भीम पत्रकार हु लेकिन हु देश भक्त
Manage


LikeShow more reactions
Reply10h
Amarnath Madhur आप देश भक्त हैं और ये फौजी देशभक्त नहीं है जिसने कारगिल का युद्ध लड़ा है ?
Manage


LikeShow more reactions
Reply10h
धर्मपाल सिंह · Friends with Deepak Bharti and 2 others
ये देश भक्त है लेकिन सच्चाई क्या है पहले इसे जानो
Manage


LikeShow more reactions
Reply9h
Amarnath Madhur आप पत्रकार हैं फौजी के गाँव जाकर तहकीकात कीजिये |मैं न वकील हूँ न पत्रकार हूँ ना नेता हूँ ना मंत्री हूँ न अफसर हूँ |एक आम आदमी हूँ थोड़ा लिखता पढ़ता हूँ | देशभक्त होने का दावा नहीं करता हूँ क्यूंकि देशभक्ति का आज का ब्रांड पसंद नहीं है लेकिन इंसानियत से वास्ता रखता हूँ और अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटता हूँ | आप पत्रकार का धर्म निभाए मैं कलमकार की जिम्मेदारी निभा रहा हूँ |
Manage


LikeShow more reactions
Reply9h
Amarnath Madhur धर्मपाल सिंह जी क्या आप ये कहना चाहते हैंकि ये फौजी नाटक कर रहा है या मैं झूठ लिख रहा हूँ ?
Manage


LikeShow more reactions
Reply9h
धर्मपाल सिंह · Friends with शैलेन्द्र शैल and 2 others
मेरे मोबाइल नंबर है 9411953491
Manage

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें