गुरुवार, 21 मार्च 2019

आजा चिड़िया पास हमारे आ जा चिड़िया आजा आ जा
पानीपूरी,भेलपुरी, बर्गर जो चाहे खा जा ।
आ जा चिड़िया पास हमारे आ जा ।

जो तू होली पे आ जाती अपने घर के द्वारे
काले, पीले, लाल, गुलाबी,रंग लगाता सारे
ताल लगाकर खूब नाचता खूब  बाजा।
आ जा चिड़िया पास हमारे आ जा ।।

जो तू आती दीवाली पे होता धूम धड़ाका
कभी जलाते फूलझड़ी और छुटता कभी पटाखा
तुझको घर के अन्दर रखता बाहर नहीं घुमाता ।
पास हमारे आ जा चिड़िया पास हमारे आ जा ।।


भीग रही है बारिश में क्यूँ काँप रही है थर थर
अगर घोंसला टूट गया है आ जा घर के अन्दर
तुझे झुलाउँगा मैं झूला गीत सुहाने गाता ।
पास हमारे आ जा चिड़िया पास हमारे आ जा ।।


बगिया में खिलते हैं गेंदा, चम्पा और चमेली
चीं चीं करती आ जा लेकर अपनी सभी सहेली
साथ तुम्हारे खेलेंगे मिल डब्बू, पप्पू , राजा ।
पास हमारे आ जा चिड़िया पास हमारे आ जा ।।



0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें