दूर रह कर ही करो बात, क़रीब ना आओ
फासला हो तो हो दो हाथ, क़रीब नाआओ|
एक मुद्दत से तमन्ना थी तुम्हें छूने की
अभी धोये नहीं हैं हाथ करीब ना आओ |
सर्द झोकों से भड़कते हैं बदन में शोले
जान ले लेंगे ये जज्बात, क़रीब ना आओ |
इस कदर हमको झिड़कने की ज़रूरत क्या है?
ये कोरोना है खतरनाक क़रीब ना आओ |
|
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें